बहराइच 23 मार्च। पीएम-किसान योजनान्तर्गत भारत सरकार ने लाभ प्राप्त कर रहें सभी लाभार्थियों का आधार वैरिफिकेशन कराने के उद्देश्य से पीएमकिसान डाट जीओवी डाट इन पर एक नया लिंक ई-केवाईसी के नाम से खोल दिया गया है। उक्त खोले गये पोर्टल पर दिये गये लिंक पर जाकर योजना का लाभ प्राप्त कर रहें सभी कृषकों का 31 मार्च 2022 तक ई-केवाईसी कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजनान्तर्गत नये पंजीकरण करा रहे लाभार्थी कृषकों की भी ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिये गये है। भारत सरकार तथा उ0प्र0 शासन द्वारा जनपद में इस नयी व्यवस्था का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने तथा पीएम-किसान योजना का लाभ प्राप्त कर रहे सभी लाभार्थियों का पोर्टल पर दी गयी व्यवस्था के अनुसार मोबाइल ओ0टी0पी0/बायोमैट्रिक ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें।
जनपद के कृषक अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्रों एवं बैंक में जाकर अपने बैंक खाते को आधार एवं छच्ब्प् से लिंक कराना सुनिश्चित करें। कृषकों को यह भी अवगत कराया जाये कि यदि उनके द्वारा ई-केवाईसी नहीं कराई जाती है, तो भारत सरकार द्वारा उनकी आगामी किस्त रोक दी जायेगी। जनपद में कृषि विभाग के समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों को उक्त कार्य सम्पादित करने हेतु संलग्न विवरण के अनुसार न्यायपंचायतें आवंटित की जा रही है।
आवंटित न्यायपंचायत के अन्तर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों को मोबाइल ओ0टी0पी0/बायोमैट्रिक ई-केवाईसी से आच्छादित कराया जाये। अतः आपको निर्देषित किया जाता है कि जनपद में अपनी-अपनी न्यायपंचायतों के अन्तर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त कर रहे सभी कृषकों को ई-केवाईसी कराने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें तथा शत-प्रतिशत कृषकों का ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






