जनपद महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के दिशानिर्देश पर चलायें जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में आज दिनांक 25/03/2022 को वादिनी गुंजा पत्नी अर्जुन निवासी लक्ष्मीपुर खुर्द , थाना ठूठीबारी , जनपद महराजगंज के लिखित सूचना दिया कि दिनांक 24/03/2022 समय शाम 19.30 बजे शहीद पुत्र हसनअली निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर खुर्द , थाना- ठुठीबारी , जनपद- महराजगंज के द्वारा मेरे लड़के ( पीड़ित ) उम्र करीब 10 वर्ष के साथ अप्राकृतिक कुकर्म करने का प्रयास किया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु 0 अ 0 सं 0 44/2022 धारा 377/511 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट बनाम शहीद पुत्र हसन अली निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर खुर्द , थाना ठुठीबारी , जनपद- महराजगंज पंजीकृत किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त को दिनांक 25.03.2022 समय करीब 13.00 बजे , लालपुर मोड़ फार्म के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।नाम व पता अभियुक्त – 1. शहीद पुत्र हसनअली निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर खुर्द , थाना ठुठीबारी , जनपद महराजगंज उम्र करीब 52 वर्ष । गिरफ्तारी करने वाले टीम- 1. उ 0 नि 0 विजय कुमार द्विवेदी थाना ठूठीबारी , जनपद- महराजगंज । 2. का 0 दिलीप कुमार गौड़ थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज । 3. म 0 का 0 पूजा पटेल थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






