बहराइच (बलहा ब्लॉक ) में विकास कार्य बडी तेजी के साथ उछल उछलकर दौडरहा है, जिससे मानक रिकार्ड कोषो दूर है, आप देखकर भी विश्वास नही करेंगे किसी ब्लॉक में वो भी जिम्मेदारो के नाक के नीचे इतना बडा खेल हो रहा है, आप देख सकते हैं
इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य के नीचे पीले ईंटो की गिट्टी भी नही दिखाई दे रहा है जहाँ तक फावडा गया मात्र पीला बालु ही मिला है, सूबे की सरकार अपने चर्चित कार्यो की अवहेलना में दूसरी बार सत्ता पे काबिज हुयी, जिसमें सेंध की तरह ये ठेकेदार और जिम्मेदार लगे हुये हैं, वैसे भी सरकार अपनी जिम्मेदारियो को लेकर काफी सख्त है,उसके बावजूद भी इन अधिकारियो को थोडा सा भी डर नही है,
ताजा मामला है बलहा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मौहलीशेर खाॅ की जहाँ पर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य किसी साहेबान कंकरी ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है, ऐजिंग की बात करे तो सबसे निचले स्तर के कहे जाने वाले पीले ईंट व मिट्टीयुक्त बालु मात्र पानी के मिश्रण में बनवाया गया हैं और इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में गिट्टी का तो कोई नामो निशान ही नही है, जब हमारे संबाददाता ने स्टीमेट की जानकारी ली तो बताया की आपको जो करना हो करो जब यहाँ पैसा ही देना है तो मानक कैसी,
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






