बहराइच (बलहा) के अंतर्गत ग्राम पंचायत मांघी में इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का एक नया रिकार्ड तोड मानक देखने को मिला हैं, खुलेआम दिन में पीले ईंट मिट्टीयुक्त घटिया बालु से ऐजिंग कर बराबर मिट्टी भर के चन्द पीलो ईंटो के रोडे डाल कर यह कार्य निर्माण करवाया जा रहा हैं
लगभग एक हफ्तो से खुलेआम मानक विपरीत निर्माण कार्य तैयारियां हो रही इसके बावजूद भी निर्माण कार्य सही ढंग से सुनिश्चित करने वाले अधिकारी अभी तक इस महान निर्माण कार्य से अंजान हैं, ग्रामीणो की माने तो निर्माण कार्य की तैयारियो में सुनिश्चित करने वाले महानायक दौरा भी कर चुके हैं फिर भी यह रिकार्ड तोड निर्माण कार्य और तीब्रता के साथ दौड रही है,
ऐजिंग में लगने वाले बालु की बात करे तो वहा भी नंबर 3 की क्रेडिट में आ रहा है, क्योकि स्टीमेट में तो सरकार से पैसे वसूले जाते है और बालु ग्राम प्रधान नदी से निकलवाते हैं, इंटरलॉकिंग निर्माण कर्य की मजबूती की बात करे तो इसमें इतनी समाग्रियां है की निर्माण होते ही रोड अपने आप चलना शुरू कर देता है और छेः माह भी नही बीतते कच्ची सडक की भी मुकाबला करने में नाकाम होता है,
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






