जनपद महाराजगंज थाना बृजमनगंज अंतर्गत बीते18 मार्च मिश्रौलिया टोला दीनापुर मे हुई दो पक्षों में लाठी डंडे से हुई मारपीट की घटना में मनीराम उम्र लगभग65 वर्ष की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।मृतक के परिवार की तहरीर पर मु.अ.सं.28/2022 धारा 147,148,304,323,504 पंजीकृत कर तलाश कर रही थी जिसे बृजमनगंज पुलिस ने आरोपी जोखू पुत्र स्व.जगलाल निवासी मिश्रोलिया टोला दीनापुर थाना बृजमनगंज को कोल्हई रोड ग्राम मिश्रौलिया से गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद डंडे को बरामद किया तथा अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक प्रिंस कुमार, हे का धनंजय खरवार, का दीपक यादव, का इम्तियाज अंसारी एवं एस ओ बृजमनगंज चंद्रहास् मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






