भीलवाड़ा। युआई टी सचिव को ज्ञापन देकर राम नगर वार्ड नंबर 69 स्थित बिहारी कॉलोनी की पिछ्ले पन्द्रह वर्षो से पानी की पाईप लाईन नही होने से परेशान क्षेत्र वाशियो ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता धर्मेन्द्र शर्मा के नेतृत्व मे पाईप लाईन डालने की मांग की गयी हे।जिसे युआई टी सचिव ने बहुत ही गंभीरता से सुना व एक माह के अंदर अंदर पाईप लाईन डलवाने का आश्वासन भी दिया गया हे।ज्ञापन देने वालो मे आशिक पानी बाई भुरी बाई शबो अब्दुल वाहिद व ओर भी कई नागरिक उपस्थित थे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






