जनपद महराजगंज पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी महोदय फरेन्दा के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 31.03.2022 को अपहरण के सम्बन्ध में पंजीकृत मु ० अ ० सं ० मु 0 अ 0 सं 0 42/2022 धारा 383,342,378 भादवि व » पोक्सो एक्ट के विवेचक उ 0 नि 0 श्री दिनेश कुमार पाण्डेय द्वारा अभियुक्त जमाल पुत्र हगाने उर्फ अब्दुल मति उल्लाह निवासी ग्राम बेला थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया। आरोपी अभियुक्त का नाम जमाल पुत्र हगाने उर्फ अब्दुल मति उल्लाह निवासी ग्राम बेला थाना बुधारा जनपद संत कबीर नगर उम्र करीब 24 वर्ष को दिनांक / समय व स्थान 19.4.2022 समय 11.15 समय माता मंदिर के पास से बृजमनगंज पुलिस टीम थानाध्यक्ष चन्द्रहास मिश्र उ 0 नि 0 दिनेश कुमार पाण्डेय का ० सूरज कुमार का ० अवधेश कुमार ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






