जौनपुर।मड़ियाहूं कोतवाली थाना अंतर्गत रानीपुर ग्राम निवासी नागेंद्र प्रसाद यादव पुत्र श्री राम बहादुर यादव निवासी रानीपुर ने प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं को प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें नागेंद्र प्रसाद यादव ने बताया 20 अप्रैल 2022 को दिन में 1:00 बजे बिजली विभाग की टीम मेरे दरवाजे पर आई तो अधिकारी ने कहा बिजली कनेक्शन का बिल दिखाओ प्रार्थी ने रसीद दे दियाl
एडीओ व जेई मड़ियाहूं ने कहा आपकी लाइट मार्च 2020 से कटी है, इतने में एडीओ ,जेई, व उनके ड्राइवर बांकुर यादव तथा सरकारी लाइनमैन निसार अहमद वउनके आठ सहयोगी सोनी सुदनीपुर द्वारा कहा गया कि आपके घर की चेकिंग की जाएगी तब प्रार्थी ने कहा जब मेरी लाइट आप लोगों ने काट दिया है तो किस बात की चेकिंग करेंगे, इतने में एडीओ जेई के कहने पर उनका ड्राइवर बाकुर यादव व लाइनमैन निसार अहमद साथियों के साथ मां बहन की गाली देते हुए घर में घुस गए मेरी पत्नी व बच्चियों द्वारा घर में घुसने की बात पूछने पर उपरोक्त लोगों द्वारा पत्नी व बच्चियों के साथ मारपीट वह अभद्रता करने लगेl शोर-शराबा सुनकर क्षेत्रीय लोगों ने बीच बचाव किया, तथा विपक्षी गणों द्वारा जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए देख लेने की बात कह कर चले गएl प्रार्थी नागेंद्र प्रसाद यादव ने इसी आशय का प्रार्थना पत्र श्रीमान जी प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं को प्रथम रिपोर्ट दर्ज करने के लिए निवेदन किया है तथा कहा है प्रार्थी की जानमाल की रक्षा करते हुए विपक्षी गण उपरोक्त के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






