Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, May 12, 2025 10:28:39 PM

वीडियो देखें

भ्रष्टाचार में डूबा बृजमनगंज आंगनवाड़ी केंद्र

भ्रष्टाचार में डूबा बृजमनगंज आंगनवाड़ी केंद्र
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट

महराजगंज:- मिली जानकारी के अनुसार विकास खंण्ड़ बृजमनगंज के ग्राम धुसवाँ खुर्द में गर्भावती तीन महिला है और धात्री पाँच महिला है आगनबाडी़ मंजू गुप्ता का कहना है बाल विकास परियोजना अधिकारी के द्वारा जो बाल पुष्टाहार मुझे उपलब्ध होता है मै उसे लाभार्थियों मे वितरीत करती हूँ लेकिन सत्यता तो तब सामने आयेगी जब बाल विकास परियोजना अधिकारी खुद धुसवाँ खुर्द गाँव मेंआकर आगनबाडी़ और सुपरवाईजर की इमानदारी को परखेगीं क्यों की सरकार तो बडे़ ही इमानदारी से गर्भवतीऔर धात्री महिलाओं को चावल , रिफायन,चनें की दाल ,दलिया, देसी घी, प्रोटीन पाउडर देती है लेकिन उतनें ही इमानदारी से आगनबाडी़ मंजू गुप्ता एक -एक लाभार्थियों को आधा किलो चना की दाल और आधा किलो चावल और एक पैकेट दलिया देती है लेकिन सबसे बडी़ बात यह है की रिफायन, देशी घी,चने की दाल,प्रोटीन पाउडर, चावल और दलिया ले जाती है ओं भी लाभार्थियों के साथ फोटो खिचवानें के लिये जब फोटो खिचवा लेती हैऔर रजिस्ट पर हस्ताक्षर करा लेती है तो रिफायन और चने की दाल और देशी घी और प्रोटीन लेकर अपने घर चली जाती है जब इस मामले में सूपरवाईजर सीता दूबे से बात किये तो सूपरवाईजर सीता दूवे झल्ला उठी कही की ऐसा हो ही नही सकता है और वह इस बात को माननें के लिऐ तैयार ही नही हुई सूत्रो के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हर आगनबाडी़ से सूपरवाईजर सीता दूबे सुविधा शुल्क वसूलती है और वसूल कर बाल विकास परियोजना अधिकारी को देती है जब आगनबाडी़ को सुविधा शुल्क देकर लाभार्थियों के लिऐ बाल पुष्टाहार वितरीत करने के लिऐ मिलेगा तो लाभार्थियों को उनका हक जो सरकार के द्वारा भेजी जाती है उन लाभार्थियों को कैसे मिलेगा ।सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर जितनी सुविधाएं मुहैया करायी जाती हैं वह कुछ लाभार्थी एवं शिशुओं को बांट कर बाकी बंदरबांट किया जाता हैं।इसके पूर्व भी रात के अंधेरे में गोदाम से भुक्का की बोरी की सप्लाई कर रहे लोगों से पत्रकारों की झडप हुई थी परंतु खबर चलने के बाद भी जिम्मेदार लोगों ने कोई जांच नहीं की।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *