गाजियाबाद। महाकवि डाॅ कुंअर बेचैन की पहली पुण्यतिथि पर 29.04.2022 आरडीसी, राजनगर में काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
गोष्ठी के संयोजक राज कौशिक ने बताया कि गाजियाबाद और आसपास के लगभग 65 रचनाकारों ने तीन तीन मिनिट में अपनी सर्वश्रेष्ठ रचना पढ़ कर बेचैन साहब को श्रद्धांजलि दी काव्य गोष्ठी शाम ठीक पांच बजे से नाथूज स्वीट्स, दुबई मॉल, आरडीसी, राजनगर में आयोजित की गई और करीब चार घंटे चली । आयोजक आशुतोष बिंदल और अनिल साँवरिया ने बताया कि वरिष्ठ कवयित्री डाॅ रमा सिंह ने गोष्ठी की अध्यक्षता की । डाॅ कुंअर बेचैन की धर्मपत्नी संतोष कुंअर और उनकी बेटी कवयित्री वंदना कुंअर रायज़ादा दामाद शरद रायजादा एवं अन्य परिजन भी उपस्थित रहे विधायक अतुल गर्ग, उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा बोर्ड के उपाध्यक्ष बलदेवराज शर्मा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पृथ्वी सिंह कसाना भी गोष्ठी में मौज़ूद रहे प्रसिद्ध कवयित्रीयां अल्पना सुहासिनी एवं गार्गी कौशिक ने शानदार संचालन किया । राजीव सिहंल, जगदीश मीणा, संजय गिरी,
डॉ तारा गुप्ता, सुप्रिया श्रीवास्तव,तुलिका सेठ,आर पी शर्मा , देवेंद्र शर्मा देव, सतीश वर्धन, सुरेन्द्र शर्मा,मंजु विश्नोई गुप्ता,प्रभा दीपक शर्मा, नंदिनी श्रीवास्तव,रेनुका सिंह,
डॉ श्वेता त्यागी आदि अन्य कवि उपस्थित रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






