जौनपुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मल्हनी रोड स्थित खानकाह रशीदिया के पास के रहने वाले राशिद अहमद पुत्र नूर आलम कल शाम अपने दरवाजे पर बाइक खड़ी कर घर के अंदर कुछ सामान लेने के लिए गए जब तक वह वापस बाहर लोटते तब तक उनकी गाड़ी गायब हो चुकी थी,
आनन-फानन में वह यहां-वहां तलाशने के बाद थक हार कर वह कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराएं,।
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कई अलग-अलग क्षेत्रों में गाड़ी गायब होने की वारदात दिन-ब-दिन बढ़ती चली जा रही है, पुलिस की लुंज पुंज व्यवस्था के कारण लोग लाखों का सामान को जाने के बाद पैदल हो जा रहे हैं।
राशिद अहमद जोकि सर्किल भारत ऐप के पत्रकार हैं की हीरो की एच एफ डीलक्स की बाइक जिसका नंबर यू पी 62 ए एल 2291 कल शाम उनके आवास से गायब हो गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






