जौनपुर।मड़ियाहूं कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सभा कुतुबपुर पोस्ट मोकलपुर निवासी छोटेलाल गौतम पुत्र स्वर्गीय रामदुलार गौतम ने प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं को प्रार्थना पत्र दियाकी सगे भतीजे सचिन गौतम पुत्र बांकेलाल गौतम व बांके लाल पुत्र स्वर्गीय रामदुलार नगीना देवी पत्नी बांकेलाल वअंजूकंचन गुंजन अंशुव सुमनपुत्री गण बांकेलाल गौतम व बहू कविता पत्नी सचिन कुमार द्वारा दौड़ा-दौड़ा कर मारने पीटने का आरोप लगाया है l
इस संबंध में बताया जाता है कि विवाद का मुख्य कारण दो-तीन दिन पहले बकरी चराते समय पड़ोसी के दरवाजे पर बकरी चली गई प्रार्थी की लड़की नीतू बकरी लेने गई उपरोक्त लोगों ने पिटाई कर दी कहां थी यहआम रास्ता नहीं है, इसी विवाद को लेकर प्रार्थी की पत्नी उर्मिला देवी तथा लड़की नीतू वर निशूको लाठी डंडा से पिटाई कीजिससे प्रार्थी की पत्नी उर्मिला देवीवलड़की निशु व रिशु को काफी चोटें आई मार पिटाई में कपड़ा भी फट गया l
प्रार्थी छोटे लाल गौतम ने प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं से निवेदन किया हैकी प्रार्थी की जानमाल की रक्षा करते हुएमामले की जांच करकेदोषियों के ऊपर उचित कार्यवाही करने कीकृपा करें
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






