मंत्री दानिश अंसारी रहे मुख्यतिथि। मुस्लिम युवाओं में रहा दानिश से मिलने का क्रेज़।
नेपाल सीमा से सटे गांवो के शोषित पिछड़े वर्ग का हुजूम देख गद गद हुये मंत्री दानिश अंसारी।
योगी सरकार में पिछड़े शोषित समाज के लोग है सुरक्षित। शिक्षा और विकास पर है सरकार का फोकस- मंत्री दानिश अंसारी।
मिहींपुरवा/बहराइच- आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ने लखनऊ में शुक्रवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री दानिश आजाद अंसारी रहे।
कार्यक्रम में जनपद बहराइच के
नेपाल सीमा से सटे एंव कर्तनिया के घने जंगलो के आस पास रह रहे शोषित पिछड़े व मजदूरपेशा मुस्लिम समाज के लोगो ने काफी संख्या में प्रतिभाग किया।
इस दौरान मुस्लिम युवाओं में योगी सरकार के युवा मंत्री दानिश आजाद अंसारी से मिलने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला । गांवो शहरो जंगल समेत नेपाल सीमा तक के आये पिछड़े समाज के लोगो को देख अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद अंसारी काफी गदगद दिखे।
समारोह का शुभारंभ आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ की ओर से कार्यक्रम में आए लोगों को बुके दे एवं बैच लगाकर किया गया तत्पश्चात महाज़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता मुहम्मद युनूस ने प्रदेश सरकार में मुस्लिम पसमांदा समाज से दानिश आजाद अंसारी को मंत्री बनाने पर मुख्यमंत्री योगीअदित्य नाथ को आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुस्लिम समाज के दबे, कुचले व पिछड़े वर्ग की समस्याओं से वाकिफ हैं इसलिए उनके सशक्तिकरण हेतु उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होने कहा कि योगी सरकार में पिछड़े शोषित समाज के लोग अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे है इस बार बजट में भी शिक्षा, विकास और रोजगार पर जोर दिया गया है।
इस मौके पर इबादुल हक़ बद्दा अंसारी, नफीस अहमद, नूर मोहम्मद मक्कू, इमरान रायनी, इस्तखार अली, आवेश अन्सारी पूर्व प्रधान,मोहम्मद अतीक हलवाई, मुनव्वर अली हलवाई, नईमुददीन प्रधान, समीउल्ला मंसुूरी, इसरार अन्सारी, जलाल अहमद अंसारी, महताब राइन, अलीमुद्दीन अन्सारी, कमरुद्दीन शाह, बदरुद्दीन अन्सारी, कल्लू बाबू जी, शाने आलम, कमरुद्दीन लौकाही समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






