जयपुर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार पप्पू लाल कीर की रिपोर्ट
जयपुर। आम आदमी पार्टी फुलेरा विधानसभा के रेनवाल किशनगढ में कार्यकर्ता सवाद हुआ। अरविंद केजरीवाल जी के कार्य से प्रभावित होकर अनेक लोगों ने थामा आप का दामन।फुलेरा विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी दिलीप अग्रवाल टीम के श्री घनश्याम जी यादव ने पार्टी केप एवं मफलर पहनाकर सदस्यता दिलवाई।