कोटा से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार पप्पू लाल कीर की रिपोर्ट
कोटा। आम आदमी पार्टी युवा नेता दिलीप मीणा राणावत पिपल्दा कुम्हारिया गांव मे श्मशान घाट के रास्ते को लेकर आठ दिन से प्रयासरत थे आखिर राणावत की मेहनत रंग लाई! राणावत ने बताया की कुम्हारिया समशान घाट के रास्ते के लिए तकनीकी स्वीकृति भेज दी गई है। अब ग्राम पंचायत अयाना सरपंच साहब को बिना देरी किये जल्द काम शुरू कर देना चाहिए क्योंकि बारिश नजदीक है। साथ देने के लिए सभी ग्रामवासियो का बहुत बहुत धन्यवाद दिया ओर कहा की अगर आगे भी क्षेत्रवासियो का साथ रहा तो एक समय ऐसा आएगा जब पुरे राजस्थान मे पिपल्दा विधानसभा का विकास के मामले मे पहला स्थान होगा ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






