जनपद महराजगंज बृजमनगंज थाना क्षेत्र निवासी हरिहर गिरी पुत्र स्वर्गीय मंगल गिरी की लड़की प्रिया की शादी लगभग 4 माह पूर्व दिनांक 13/ 02/2022 को जनार्दन भारती पुत्र प्रदीप भारती निवासी नौसर थाना गिड़ा जिला गोरखपुर से हुआ था मृतिका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अपने क्षमता के अनुसार दान दहेज देकर अपनी पुत्री को विदा किया था लेकिन शादी के बाद से ही प्रिया के साथ पति जनार्दन कम दहेज देने का ताना मार कर प्रताड़ित करता रहता था मेरी लड़की इस बात की सूचना कभी मेरे मोबाइल पर तो कभी मेरे लड़के के मोबाइल पर देती थी उसने फोन तरह भी बताया कि उसके पति और सास ने ₹50000 मोटरसाइकिल की मांग करते हैं कहते हैं कि यदि मोटरसाइकिल व ₹50000 अपने घर वालों से नहीं दिलाओगी तो तुम्हें जान से मार डालेंगे हम लोग उसकी बातों को सुनकर समझते कि समय आने पर सब ठीक हो जाएगा परंतु दिनांक 23/ 02/2022 को हम प्रार्थी एवं हमारा लड़का विष्णु गिरी लड़की के ससुराल गए और उसके पति और सास को समझाएं तथा पैसा देने में अपनी असमर्थता बताएं और उसी दिन अपनी लड़की को विदा कर अपने घर ले आये उसके बाद 27 /03/ 2022 को प्रार्थी का दामाद एवं उनके साथ अन्य लोग प्रार्थी की लड़की को विदा कराने के लिए आए तो हमने समझा बुझा कर अपनी लड़की को विदा कर दिया। विदा होने के लगभग 1 हफ्ते बाद ही लड़की ने मेरे लड़के के मोबाइल पर फोन किया ₹50000 व मोटरसाइकिल के लिए हमें मार रहे हैं और प्रताड़ित करके जान मारने की धमकी दे रहे हैं हम लोग लड़की की बात को गंभीरता से नहीं लिया और समझे कि सब ठीक हो जाएगा लेकिन कल दिनांक 23/06/ 2022 को रात में 12:00 बजे मेरे दमाद के मौसा संजय गिरी ने मेरे लड़के को सूचित किया कि प्रिया मर चुकी है यह सूचना पाकर हम और हमारे लड़के एवं अन्य लोग लड़की के ससुराल दिनांक 24 /06/2022 को सुबह 5:00 बजे पहुंचे तो पता चला कि मेरी लड़की को सुनियोजित तरीके से उसके ससुराल वाले फांसी लगाकर मार डाले हैं ।पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध भा.द.स.498 A,304 B,दहेज उत्पीड़न अधिनियम 3,4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा आगे की कार्यवाही कर रही हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






