रिपोर्ट : पप्पू लाल कीर
गंगानगर। गौ रक्षा प्रकोष्ठ केसरिया हिंदू वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष हं बीवीसराज मारवाल व बाबा रामदेव जी के भगतो ने किया स्वागत! पंजाब से शुरू होकर पांच राज्यों जोकि
पंजाब हरियाणा राजस्थान गुजरात मध्यप्रदेश से होते हुए 151 दिन में पहुचेगी रामदेवरा बाबा रामदेव जी महाराज रुणिचा सेवा संस्थान रामदेवरा की ओर से पत्रेवाला गांव तहसील अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब से 10 जुलाई 2022 को शुरू हुई पैदल यात्रा जिसका उद्देश्य रामदेवरा में बाबा रामदेव जी महाराज समाजोत्थान विश्वविद्यालय की स्थापना करना है बाबा रामदेव जी महाराज समाज उत्थान विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर 5 महीने 5 राज्यों के लिए जो पैदल यात्रा शुरू हुई वह आज गांव लालगढ़ जाटान में पहुंचने पर बाबा रामदेव जी के भगत हंसराज मारवाल व बाबा के भगतो ने पैदल यात्रा का स्वागत किया आज रात्रि विश्राम 4एमएल निम्मावाली करेंगे!
पैदल यात्रा में धर्मपाल कटारिया, दानाराम मेहरड़ा, दर्शन महाराज, सुखराम लूणकरणसर,मंगुराम मेहरड़ा, महावीर, भीमसेन बिश्नोई लगातर संग चल रहे हैं!
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






