दिनांक 27/07/2022को सृष्टि सेवा संस्थान वह ब्रेकथ्रू संस्था द्वारा संचालित किशोर किशोरी सशक्तीकरण अंडर क्लिनिक प्लस कार्यक्रम के अंतर्गत बृजमनगंज ब्लॉक सभागार मे ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति को लेकर बैठक किया गया जिसमे 25 ग्राम प्रधान को समुदाय आधारित बाल सुरक्षा समिति की सेवाओं को लेकर बातचीत किया गया, सहित 1098,1090,181,112आदि जिसमें ग्राम पंचायत- शिकारगढ़, पराशखण्ड,सोनाबन्दी, सोनचिरैया,बेला, हरैया मौलाही,इलाहावास अन्य ग्राम प्रधान सृष्टि सेवा संस्थान से सरस्वती ,नूतन,अनुराधा,, रामेश्वर,सुनील, उपस्थित रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






