गाजियाबाद । एत्मादपुर विधानसभा में विधायक डर० धर्मपाल सिंह जी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाइक रैली द्वारा ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का केंद्रिय विधि एवं न्याय मंत्री प्रो० एस०पी० सिंह बघेल जी ने शुभारंभ किया जिसमें हजारों की संख्या में बाइक एवं लोग उपस्थित रहे। मा० मंत्री जी ने विधायक जी को बैठकर स्वयं बाइक चलाकर खंदौली से शुरू कर मुड़ी चौराहा-आँवलखेड़ा-बरहन-सवाई-एत्मादपुर पर समापन किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






