रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बाबागंज में राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे आबादी गाटा स. 614 में स्थिति बैनामाशुदा भूंखण्ड खण्डहल को थाना रुपईडीहा की पुलिस भूंमाफियो से मिलकर दबंगों द्वारा उक्त भूंखण्ड पर अवैध कब्जा करने की बराबर धमकी दी जा रही है। जबकि उक्त भूँमि के सम्बंध में न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश प्राप्त है। लेकिन दबंगों द्वारा पुलिस से सांठगांठ करके पीड़ित पक्ष व उसके परिवार को जानमाल व कब्जा करने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित मो०अबरार के द्वारा प्रशासनिक व शासन व पुलिस के उच्चाधिकारियों को शिकायती प्राथना पत्र देकर न्याय हेतु गुहार लगाई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






