बहराइच 13 सितम्बर। सचिव बमियारी ट्रस्ट/उप जिलाधिकारी महसी ने बताया कि 14 सितम्बर 2022 को अपरान्ह 04ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में बमियारी ट्रस्ट के अध्यक्ष/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता श्रीराम जानकी शिवाला नागेश्वरनाथ जी अªस्ट बमियारी मन्दिर की बैठक आहूत की गई। उप जिलाधिकारी महसी ने सभी सम्बन्धित से ससमय बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






