बहराइच । दिनांक 25 सितंबर स्थानीय इंदिरा स्टेडियम मे फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब द्वारा शुरु हुई क्रिकेट चैंपियन टूर्नामेंट का आगाज हुआ टूर्नामेंट का पहला मैच फ्रेंड्स क्लब व करीम चिश्ती के मध्य खेला गया मैच का उद्घाटन पूर्व विधान सभा प्रतियाशि बहराइच व प्रमुख हरिहरपुर रैकवारी ब्लॉक चित्तौरा ने किया इस दौरान् दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लेकर क्रिकेट खेलकर उद्घाटन किया चिश्ती पहले खेलते हुए 20 मे 105 रन बनाकर आल आउट हो गई,दूसरी पारी के 3,2 ओवर मे 22 रन बनाये थे की बारिश की बाधा ने मैच नही पूरा होने दिया अम्पायर ने मैच को दुबारा खिलाने का फैसला किया जो बाद मे होगा, इस मौके पर अजीत प्रताप सिंह ने होनहार खिलाड़ी जो अभी उत्तर प्रदेश चैलेंजर ट्राफी खेलकर आये अतीक मिर्ज़ा की सराहना करते हुए कहा की हर खिलाड़ी को अतीक जैसा बनना है तथा राघवेंन्द्र राय व नितीश वर्मा और राठौर की भी तारीफ की। और कहा जो भी मदद होगी किया जायेगा इस दौरान फ्रेंड्स क्रिकेट के अध्यक्ष तौहीद अहमद सिद्दीकी, निहाल,डिस्ट्रिक शुएब अहमद, सिक्रैटरी कोच जावेदुररहमान, पूर्व खिलाड़ी फ्रेंड्स शफ़ात हुसैन पम्मी,शब्बीर कासिम ,नियाज़ जफर,इफ्तिखार अली,सद्दन मिर्ज़ा,गुलाम यज़दानी,खिलाड़ी मौजूद थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






