कुल की रस्म के साथ ही उर्स का समापन
भीलवाड़ा। पारोली में दरगाह हजरत मकबूल अली सरकार गढ़वाले बाबा का वार्षिक तीन दिवसीय उर्स का हुआ समापन मुजावर अहमद मंसूरी ने बताया कि 3 दिन का उर्स का हुआ आगाज जो बुधवार गुरुवार शुक्रवार के दिन कुल की रस्म के साथ ही समापन हुआ बुधवार को मिलाद शरीफ का प्रोग्राम गढ़वाले बाबा के यहां किया गया गुरुवार को चादर शरीफ गढ़वाले बाबा के यहां से सदर बाजार होते हुए अगर मोहल्ले में बावड़ी वाले बाबा के यहां पहुंची जहां मजार पर चादर पेश कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी सदर बाजार की गली होते हुए गड़ वाले बाबा के यहां पहुंची मजार पर चादर पेश की गई वहीं शुक्रवार को 2:00 बजे बाद कुल कुल की रस्म के साथ ही उर्स का समापन हुआ सदर अहमद मंसूरी नायब सदर रजाक सिलावट बाबूभाई सिलावत मांडलगढ़ रफीक सिलावट छोटू सिलावट आजाद सिलावट संजय शर्मा सीताराम शरीफ खान राजू सिलावट वह गांव के गणमान्य मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






