Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, February 12, 2025 5:09:01 PM

वीडियो देखें

तहसील मिहींपुरवा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमणशील हैं डीएम व एसपी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर संचालित किये जा रहे बचाव व राहत कार्य

तहसील मिहींपुरवा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमणशील हैं डीएम व एसपी  बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर संचालित किये जा रहे बचाव व राहत कार्य
_____________ से स्वतंत्र पत्रकार _____________ की रिपोर्ट

 

बहराइच 08 अक्टूबर। जनपद में विगत 72 घण्टे में हुई भारी वर्षा के कारण नदियों का जल स्तर बढ़ने के दृष्टिगत तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील हैं। डीएम व एसपी ने गोपिया बैराज पहुॅच कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से विस्थापित किये गये लोगों से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम पुछ़ा। जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन व अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का नियमित भ्रमण कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लेते रहें। प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता मुहैया करायी जाये।

जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य प्रारम्भ कर दिये गये हैं। बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए भोजन इत्यादि की व्यवस्था दी गई है। प्रभावित क्षेेत्रों में राहत व बचाव कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से पीएसी, एसएसबी व एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्यों को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार सुरक्षा बलों के मोटर बोट पर्याप्त संख्या नावों को लगाया गया है तथा बाढ़ चौकियों को भी क्रियाशील कर दिया गया है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से सम्बन्धित सूचनाओ के आदान-प्रदान के लिए आपदा केन्द्र में राउण्ड-द-क्लाक कन्ट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है। जिसका दूरभाष नम्र 05252-230132 व टोल फ्री नम्बर 1077 है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनस्वास्थ्य के मद्देनज़र सभी सीएचसी व पीएचसी को क्रियाशील करते हुए बाढ़ चौकियों पर चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ तथा दवा इत्यादि का प्रबन्ध भी सुनिश्चित कराया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के चारे एव उपचार के लिए पशुपालन विभाग को माकूल बन्दोबस्त किये जाने के निर्देश दे दिये गये हैं। जिला मुख्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अपर जिलाधिकारी मनोज सभी सम्बन्धित से समन्वय स्थापित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत ग्राम पंचायत चौधरीगांव के मजरा खम्हरिया, अशरापुरवा, अब्दुल्लापुरवा व चौधरीगांव, ग्रा.पं. पुरैनारघुनाथ के मजरा नब्बेपुरवा, अस्सीपुरवा, कालोनीपुरवा, चौरीपुरवा व पुरैनारघुनाथ-खास, ग्रा.पं. सर्राकला के मजरा भादापुरवा, कुंवरपुरवा, मुच्छुपुरवा, पसियाना, मझियाना, सर्रा नं.-2, सिध्धुपुरवा व रविकोटेदारपुरवा, ग्रा.पं. जुगलगुलारिहा के मजरा रामपुर रेतिया, धर्मपुररेतिया, सम्पतपुरवा, खैरीपुरवा, भैसाबुड़ना, धनियाबेली, मुन्शीपुरवा, गौढ़ी व नौकापुरवा, ग्रा.प. गौरा पिपरा के मजरा कमलापुरी बल्लीपुरवा, ओरीकोला व गौरापिपरा, ग्रा.पं. जोगनिया के मजरा मौतीपुरवा व जोगनिया, ग्रा.पं. करमोहना के मजरा अग्नीपुरवा, कौव्वापुरवा कालोनी, करमोहना, अंटहनपुरवा, नउकापुरवा, भादापुरवा, हरिजनकालोनी, साहूपुरवा, पंचपुरवा, नद्धा व व्यासडेरा, ग्रा.पं. भगड़िया के मजरा इन्दिरानगर कालोनी व नयापुरवा तथा ग्राम पंचायत पडरिया के मजरा दुखन्तीपुरवा, नौकापुरवा व पड़रिया के प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित कर भोजन इत्यादि की व्यवस्था की गई है। जबकि मवेशियों के लिए भी चारे इत्यादि का प्रबन्ध किया गया है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *