ग्राम भगडवा मासूपुर विधानसभा क्षेत्र मटेरा में बारावफात के जुलूस में 11 हजार विद्दुत लाइन की चपेट में आने से 6 लोगो की दुःखद मृत्यु व 1 व्यक्ति घायल की ह्रदयविदारक घटना पर स्थानीय सपा विधायक श्रीमती मारिया शाह जी व पूर्व मटेरा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सपा यासर शाह जी, नि० सपा जिलाध्यक्ष श्री रामहर्ष यादव एडवोकेट जी , नि० वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्री जफर उल्ला खां’बंटी’ जी एवं नि० जिला कोषाध्यक्ष श्री अब्दुल मन्नान जी ने सयुक्त रूप से उक्त दिल दहला देने वाली घटना पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की है एवं समाजवादी पार्टी की तरफ से पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद दिलाने का भी आश्वासन दिया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री यासर शाह जी के निर्देशानुसार नि० सपा जिलाध्यक्ष श्री रामहर्ष यादव एडवोकेट जी की अध्यक्षता में उक्त घटना में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए जिला पार्टी कार्यालय पर 2 मिनट का मौन रख शोक सभा का आयोजन किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






