बहराइच । सोती रही नगर की सुरक्षा व्यवस्था में लगी पुलिस और हो गयी शहर के सबसे व्यस्तम इलाके में हुई चैन स्नेचिंग कोतवाली नगर के मेंन घण्टाघर चौकी के ठीक बगल हुई महिला से चैन स्नेचिंग महिला आई थी बच्चों के साथ घण्टाघर चौक खरीददारी करने। लेकिन चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही के चलते सुरक्षित नही है महिलाये । इस तरह की दिन दहाड़े हुई लूट के बाद चौकी चौक स्थित बाजार में खरीददारी में जाने से नगर की महिलाओं में बसा खौफ दिन दहाड़े आज हुई नववागढही निवासी महिला मिथिलेश चतुर्वेदी पत्नी रमाकांत चतुर्वेदी जो अपने पोता पोती के साथ आई थी चौक बाजार में खरीददारी करने उनके साथ हुई चैन स्नेचिंग ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






