Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, April 18, 2025 3:05:39 PM

वीडियो देखें

नेपालगंज बॉके में सम्पन्न हुई भारत-नेपाल समन्वय बैठक

नेपालगंज बॉके में सम्पन्न हुई भारत-नेपाल समन्वय बैठक
_____________ से स्वतंत्र पत्रकार _____________ की रिपोर्ट

 

बहराइच 10 नवम्बर। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में आसन्न सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से बुधवार को देर शाम नेपालगंज, बॉके स्थित सॉल्टी होटल में भारत-नेपाल समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नेपाल साइड से बॉके व बर्दिया तथा इण्डिया साईड से जिलाधिकारी बहराइच डॉ. दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में बहराइच व श्रावस्ती जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस, एस.एस.बी., वन सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी बहराइच डॉ. चन्द्र ने आश्वस्त किया कि नेपाल में आसन्न आम चुनाव को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने में हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। सी.डी.ओ. बांके सूर्य बहादुर खत्री ने बताया कि आम चुनाव के दृष्टिगत नेपाल सरकार द्वारा 17 नवम्बर की मध्य रात्रि 12ः00 बजे से 20 नवम्बर की मध्य रात्रि 12ः00 बजे तक भारत-नेपाल सीमा आवागमन के लिए बन्द रहेगी। श्री खत्री द्वारा इस अवधि में जनपद बहराइच व श्रावस्ती के अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की गयी। बैठक के दौरान सीमा स्तम्भों, मादक पदार्थो व मानव तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, सीमा पर हो रहे सड़क निर्माण, सीमा पर अन्य आवांछीय गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने, वन सम्पदा की सुरक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा की गयी।

बैठक के अन्त में इण्डिया साइड की ओर से डीएम डॉ. चन्द्र ने नेपाल साइड के अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि को-आर्डिनेशन बैठकों से भारत और नेपाल के बीच प्राचीन युग से साझा सांस्कृतिक, ऐतिहासिक व राजनैतिक रिश्तों को प्रगाढ़ करने में अहम भूमिका निभाई है जिसके लिए मैं सभी अधिकारियों का दिल से अभारी हूॅ। डॉ. चन्द्र ने कहा कि आज हाल यह है कि भारत और नेपाल के बीच के रिश्तों को रोटी और बेटी के रिश्तों के नाम से याद किया जाता है। डीएम डॉ. चन्द्र ने पिछली देर रात आए भूकम्प पर चर्चा करते हुए कहा कि नेपाल में आए भूकम्प झटकों को उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड व दिल्ली में भी महसूस किया गया। इससे भी यह बात साबित होती है कि भूकम्प जैसी दैवीय आपदा में हमारी संवेदनाएं भी साझा रहती हैं। इसका मतलब है कि हम मात्र खुशियों में ही नहीं बल्कि गम में भी बराकर के शरीक हैं।

बैठक के दौरान इण्डिया साइड से जिलाधिकारी श्रावस्ती नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी, श्रावस्ती के अरविन्द कुमार मौर्या, कमाण्डेण्ट एसएसबी 42वीं बटालियन के तपन कुमार दास, 59वीं बटालियन डिप्टी कमाण्डेण्ट शक्ति सिंह ठाकुर, 62वीं बटालियन आर.के राजेश्वरी, एसडीओ वन कतर्नियाघाट मनीष कुमार शर्मा ने भी सम्बोधित किया। जबकि नेपाल साइड से सी.डी.ओ. बर्दिया बन्धु प्रसाद बस्तोला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक के अन्त में दोनों देशों के अधिकारियों ने एक दूसरे को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा फोटो सेशन में भाग लिया।

इस अवसर पर इण्डिया साइड से जिलाधिकारी बहराइच डॉ. दिनेश चन्द्र व श्रावस्ती की नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी व श्रावस्ती के अरविन्द कुमार मौर्या, कमाण्डेण्ट एसएसबी 42वीं बटालियन के तपन कुमार दास व 62वीं बटालियन आर.के राजेश्वरी, 59वीं बटालियन डिप्टी कमाण्डेण्ट शक्ति सिंह ठाकुर, उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश व मिहींपुरवा (मोतीपुर) ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय, एसडीओ वन कतर्नियाघाट मनीष कुमार शर्मा व आर.ओ. कतर्नियाघाट वी.के. मिश्रा तथा नेपाल साइड से सी.डी.ओ. बांके सूर्य बहादुर खत्री व बर्दिया के बन्धु प्रसाद बस्तोला, एसीडीओ बांके हरिप्रसाद शर्मा व बर्दिया के रमेश पाण्डेय, एसपी बांके श्याम कृष्ण अधिकारी व बर्दिया के वीरेन्द्र बहादर शाही, एसपी एपीएफ बांके जनकराज बसनेत व बर्दिया के जहर सिंह बूढ़ा, एसपीएनआईडी बांके नरेन्द्र राजगिरी व बर्दिया के प्रज्ज्वल खड़का, इस्पेक्टर बर्दिया महेश्वरी बिष्ट मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *