महसी/बहराइच। ग्राम पंचायत बोहरवा में गांव के अन्नू ने दलित लड़की संगीता को पीट दिया संगीता पुत्री लालता प्रसाद रोजाना की भांति गांव के ही पास उसका खेत था जो जानवरों से खेत में लगें गन्ना देखने सुबह करीब 10घर से गरीब थी खेत जाकर देखा कि गांव के ही अन्नू ने चोरी से गन्ना काट रहे थे। संगीता के मना करने पर अन्नू को गन्दी गन्दी गालियां देते हुए खेत में पीट दिया। संगीता किसी प्रकार जान बचा कर घर आयी अपने मां बाप से पूरी बात बताई पिता लालता प्रसाद अन्नू की शिकायत उसके घर जाकर करने लगा तभी अन्नू के पिता गन्दी गालियां देकर मारने को दौड़े। लालता प्रसाद अपने घर जाकर पीड़ित अपनी लड़की को लेकर थाना बौण्डी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज़ कराने गया । कार्यवाही ना होने पर पीड़ित जिला पुलिस अधीक्षक बहराइच महिला आयोग की शरण में गया ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






