गाजियाबाद। भारत की सीमा अरुणाचल प्रदेश में भारत की सेना द्वारा अमरीकी सैनिकों के साथ किए गए युद्धाभ्यास के बाद तवांग क्षेत्र में 9 दिसंबर 2022 को चीन के द्वारा एक साजिश के तहत चीन द्वारा घुसपैठ कराना निंदनीय नापाक तथा कायराना हरकत है इस हरकत के विरोध में वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ व भारत तिब्बत समन्वय संघ ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया व चीन के ध्वज को जलाकर चीन को चेतावनी दी
इस अवसर पर भारत तिब्बत समन्वय संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष संदीप त्यागी रसम ने बोलते हुए कहा कि चीन को भूल नहीं करनी चाहिए नया भारत घर में घुसकर मारेगा *भारत की संप्रभुता के उल्लंघन पर शांति का कोई श्वेत कबूतर बचा नहीं पायेगा*
पंडित अशोक भारतीय ने बोलते हुए कहा कि भारत के वीर सैनिकों से छेड़खानी महंगी पड़ेगी
चीन को मुंहतोड़ जबाव देते हुए नक्शे पर से मिटा दिया जाएगा
वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ भाजपा महानगर संयोजक गाजियाबाद डा ओपी अग्रवाल ने कहा कि
शी जिनपिंग अपने आंतरिक देश की समस्याओं आदि से समस्त विश्व का ध्यान बताने के लिए चीन के निवासियों को गुमराह करने के लिए समय-समय पर ऐसी घिनौनी हरकत करता है चीन का पूरी विश्व बिरादरी को बहिष्कार करना चाहिए
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर ओपी अग्रवाल पंडित अशोक भारतीय संदीप त्यागी रसम वीरेंद्र कंडेरे सावन कुमार योगेश कुमार कोमल दुष्यंत चौहान अवध किशोर जितेन्द्र अंकुश गोयल सोमी प्रीति राजकुमारी त्यागी प्रियंका अनिल शर्मा दलीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






