Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, February 16, 2025 11:43:08 AM

वीडियो देखें

भ्रष्टाचार अगर देखना है तो मदरसा ईमानिया नासिरिया में देखें किस तरह यहां के प्रिंसिपल द्वारा खेला जा रहा है भ्रष्टाचार का खेल

भ्रष्टाचार अगर देखना है तो मदरसा ईमानिया नासिरिया में देखें किस तरह यहां के प्रिंसिपल द्वारा खेला जा रहा है भ्रष्टाचार का खेल
_____________ से स्वतंत्र पत्रकार _____________ की रिपोर्ट

रिपोर्ट : फिरोज खान पठान

जौनपुर।मौलाना महफूज़ुल हसन प्रिंसिपल मदरसा ईमानिया नासिरिया शेख मोहम्मद जौनपुर का शिया वक्फ प्रापटी पर मलिकाना कब्ज़ा और शिया वक्फ के तहत आने वाले मदरसा में फर्जीवाड़ा और गैर कानूनी तरीके से नियुक्ती द्वारा सरकारी सम्पत्ति कि लूट पाट महफूज़ुल हसन फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र व अंक पत्र द्वारा मदरसे इमानिया नासिरिया शेख मोहामिद जौनपुर में प्रधानाचार्य के पद पर है मौलाना का अनुभव प्रमाण पत्र जनवरी 1995 से 30/6/2000 का है जबकी मौलाना ने फाज़िल का अंक पत्र 1995 में प्राप्त किया वही फाजिल का दूसरा अंक पत्र 1997 का रेगुलर है वहीं मौलाना का पास्पोर्ट ये बता रहा है की मौलाना महफूजुल हसन 25/11/1996 से 2/1/1998 तक ईरान में शिकक्षा ग्रहण कर रहे है खास बात यह है की एक ही व्यक्ति जनवरी 1995 से 30/6/2000 तक जामेयतुल अस हामिदुल मदारिस पिहानि जिला हरदोई में अनुभव प्रमाण पत्र हासिल कर रहा है वही 1997 में नासिरिया मदरसा में रेगुल शिक्षा भी हासिलकर रहा है और वही व्यक्ति 25/11/1996 से 2/1/1998 तक ईरान में शिक्षा ग्रहण कररहा हैं यह असम्भव हैं वहीमौलाना मदरसा नासिरिया के प्रधानाचार्य के पद पर होते हुए प्रबन्ध समिति के सिक्रेटरी भी हैं जबकी 2010 कि नियमावली अनुसार एक सरकारी कर्मचारी दो ओहदे पर नही हो सकता इतना ही नही मदरसा इमानिया नासिरिया निस्वां बाज़ार भुआ जौनपुर में सिकेटरी के पद पर होते हुये अपनी बेटी ज़हरा मासूमा और अपने बेट मन्सूरूल हसन खाँ का उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड लखनऊ के कनून के खिलाप गैर कानूनी नियुत्ति कि है जो की सरासर गलत हैं वही मौलाना महफुजूल हसन ने आपनी सगी बहु तक्मीला बेगम की नियुक्ति करा ली है जो की ग़लत है मौलाना प्रबन्धसमिति में सिकेटरी के ओहदे पर होते हुये चयन कमेटी मिम्बर होते हुये अपने दो फुफेरे भाई उरूज हैदर व सबूर हैदर और सगे भानजे हसन आगा और अपनीसाली के बड़े बेटे अकबर आब्बास और अपनी बहु के चाचा नकी अब्बास और अपने सगे बेटे की सरहज फहमी ज़हरा को सरकरी नौकरी पर रखा जो गैरकानूनी हैं और खुलेआमसरकारी दौलत की लूट है वही मौलाना मरगूब आलम जो मदरसा इमानिया नासिरिया शेख मोहमिद जौनपुर में आलिया कक्षा में

 

सहायक अध्यापक पद पर थे उनको प्रताणित कर व झूठा इलजाम लगा कर र्टमिनेट कर दिया हैं।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *