Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, May 12, 2025 6:06:01 AM

वीडियो देखें

खबर का हुए असर ,थाना को0 देहात अन्तर्गत डकैती करने वाले 2 अभि0 को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर का हुए असर ,थाना को0 देहात अन्तर्गत डकैती करने वाले 2 अभि0 को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1
1

बहराइच से बेखौफ खबर के लिए विनय रस्तोगी के साथ मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट

 

बहराइच में इन दिनों अलग अलग थाना क्षेत्रों में कई चोरियां हो चुकी है साथ ही थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में व्यापारी से लूट की घटना हुई थी जिस पर बेखौफ खबर ने कल ही प्रमुखता से खबर दिखाई थी 

 

और आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के कहा गया कि 

 

अलोक कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी शिवनगर तिराहा थाना को0 देहात जनपद बहराइच नें थाना स्थानीय पर सूचना दिया कि समय 07.45 बजे रात्री मेंरे दुकान जेपी फुड्स पर 02 आदमी अन्दर आये उनके पीछे 03 लोग और आये उन लोगो के द्वारा मुझे व मेरे दुकान पर काम करने वाले कर्मी अमित पुत्र पवन कुमार को असलहा लहराते हुएं मेंरे कनपटी पर सटाकर कट्टा सटाकर बांध दिया और मेरे लड़के दीपक को उपर छत से निचे ले आकर उसका भी एक हाथ बांध दिये और पैसे की मांग करने लगे इसी बीच मेंरे मित्र के भाई व भतीजे आकर दरवाजा पीटने लगे व आवाज देकर बुलाने लगे जिस पर उपरोक्त लुटेरों द्वारा 06 हजार रुपया लूटकर अपनी मारुती कार से भाग गये, सूचना पर थाना को0 देहात में अभियोग पंजीकृत करते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा तत्काल मौके का निरीक्षण किया गया व घटना के खुलासे हेतु निर्देशित किया गया ।

उक्त अभियोग के खुलासे हेतु श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा के निर्देशन व श्री मान अपरपुलिस अधीक्षक नगर महोदय के नेतृत्व में श्री मान क्षेत्राधिकारी महोदय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक महोदय को आज दिनांक 05.01.2022 को मुखबीर खास की सूचना प्राप्त हुई की उपरोक्त घटना में सम्मिलित आरोपी नदीम अहमद पुत्र फकीर मोहम्मद नि0 छोटी बाजार (छोटी तकिया) थाना कोत0 नगर बहराइच व रजी पुत्र आयूब उर्फ मल्लू निवासी मोहल्ला चांदपुरा आमिरमाह मस्जिद की पीछे थाना को0 नगर बहराइच को त्रिमुहानी घाट से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्याय़ालय रवाना किया गया ।

अभियुक्त का नाम पता-

1.नदीम अहमद पुत्र फकीर मोहम्मद नि0 छोटी बाजार (छोटी तकिया) थाना कोत0 नगर बहराइच

2.रजी पुत्र आयूब उर्फ मल्लू निवासी मोहल्ला चांदपुरा आमिरमाह मस्जिद की पीछे थाना को0 नगर बहराइच

तीनअन्य साथी

बरामदगी का विवरण –

01 अदद कट्टा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर

01 अदद कट्टा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर

2060 रुपया नकद बरामद ।

घटना में प्रयुक्त वाहन मारुती सुजूकी जेन यूपी 32 बीएफ 0761

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-

श्री सत्येन्द्र बहादुर सिंह प्र0नि0 को0 देहात

श्री रामदवन मौर्य प्र0नि0 दरगाह शरीफ मय हमराह

उ0 नि0 अनुज त्रिपाठी प्रभारी एसओजी/सर्विलांस टीम जनपद बहराइच

नि0 अपराध श्री संतोष कुमार यादव थाना को0 देहात

वरिष्ठ उ0नि0 श्री रविन्द्र प्रसाद

उ0नि0 महन्द्र कुमार

उ0नि0 दिवाकर तिवारी

उ0नि0 अनिल कुमार यादव

हे0का0 मो0 अख्तर

हे0 का0 गिरजेश यादव

का0 पुष्पेन्द्र मौर्या

का0 पुष्पांजल सिंह

म0का0 कोमल

म0का0 अनुपम थाना को0 देहात बहराइच ।

15.हे0का0 साहब सिंह एसओजी टीम जनपद बहराइच

16.हे0का0 करुणेश शुक्ला सर्विलांस टीम जनपद बहराइच

17.हे0का0 अजीत सिंह एसओजी टीम जनपद बहराइच

18.हे0का0 राजेंद्र यादव एसओजी टीम जनपद बहराइच

19.हे0का0 रवि प्रताप यादव सर्विलांस टीम जनपद बहराइच

20.का0 आदर्श भट्ट एसओजी टीम जनपद बहराइच

21.का0 नवीन तिवारी एसओजी टीम जनपद बहराइच

22.का0 नितिन अवस्थी सर्विलांस टीम जनपद बहराइच

23.का0 नरोत्तम पूरी एसओजी टीम जनपद बहराइच

23.का0 मनीष यादव एसओजी टीम जनपद बहराइच

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *