बहराइच ।ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से बाल बाल बचा एक बड़ा हादसा होने से
मामला हमजा पूरा से गुल्लाबीर जाने वाले रास्ते पर बशीर ट्रेडर्स के सामने विद्युत पोल से एक ट्रक जा टकराया, जिसके टकराने से रास्ते लगा विद्युत पोल छतिग्रस्त हो गया जिस पोल से एलटीई तथा 11000 हाई टेंशन तारों से सप्लाई गई थी
गनीमत ये है की 11000 हाई टेंशन सप्लाई कटी हुई थी जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया
मौके पर मोहल्ला वासियों से 112 तथा विद्युत कंट्रोल रूम गुल्लाबिर पर कॉल किया गया
मौके पर डायल 112 तथा विद्युत कर्मी मौजूद है
लगातार जेई 33/11 kv सब स्टेशन गुल्लाबीर को कॉल करने के बावजूद भी मौके पर नहीं पहुंचे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






