Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, May 10, 2025 1:22:33 AM

वीडियो देखें

उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किये गये पुलिस अधिकारी/कर्मचारी व डीजीसी

उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किये गये पुलिस अधिकारी/कर्मचारी व डीजीसी

बहराइच 27 जनवरी। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया गया।

गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 के लिए पुलिस उपाधीक्षक कमलेश कुमार सिंह, मु.आ.ना.पु. रामनिवास व जितेन्द्र कुमार राव (मरणोपरान्त) को उत्कृष्ट तथा मु.आ.ना.पु. विनय प्रताप सिंह, जयप्रकाश यादव व अफज़ल खॉ को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, मु.आ.ना.पु. सुर्दशन प्रसाद तिवारी को डीजी की ओर से सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र (स्क्रोल), नि.ना.पु. राजनाथ सिंह को स्वर्ण पदक व उप नि.ना.पु. अवधेश कुमार द्विवेदी को सिल्वर व मेडल प्रमाण-पत्र (स्क्रोल) प्रदान किया गया।

पुलिस परेड की शानदार कमाण्ड करने पर प्रथम कमाण्डर सीओ पयागपुर आनन्द कुमार राय, द्वितीय कमाण्डर नि. लाइन राजेन्द्र प्रसाद यादव व तृतीय कमाण्डर उ.नि.स.पु. रमाकान्त यादव, प्रथम टोली कमाण्डर उ.नि.स.पु. शैलेन्द्र यादव, द्वितीय टोली उ.नि.ना.पु. हेमन्त सिंह, तृतीय टोली उ.नि. पुलिस कार्यालय ओमप्रकाश यादव, चतुर्थ टोली म.उ.नि. गीता यादव, पंचम टोली म.ना.पु.उ.नि. निर्मला यादव, षष्टम टोली ए.ई.आर.उ.नि. धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सप्तप टोली सी.ई.आर.उ.नि. गगन कुमार दीक्षित तथा अष्टम टोली के कमाण्डर एस.पी.ओ. कार्यालय के उ.नि. मनोज कुमार सिंह, यू.पी. 112 आपात सेवा के उत्कृष्ट संचालन के लिए कमाण्डर उ.नि. जगदीश प्रसाद व रामनरायण, सब कमाण्डर हे.का. अशोक यादव व आरक्षी राजीव कुमार, पायलट आरक्षी अजीत यादव व हो.गा. देवेन्द्र शर्मा, मार्ग दुर्घटना की सूचना देने के लिए नागरिक सोन कुमार, दीपक कुमार व अशोक कुमार को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।

कोतवाली देहात अन्तर्गत सराहनीय कार्य के लिए तत्कालीन प्र.नि. कोत. देहात सत्येन्द्र बहादुर सिंह, प्र.नि. दरगाह शरीफ रामदवन मौर्य, प्र.एसओजी/सर्विलांस उ.नि. अनुज त्रिपाठी, नि. अपराघ संतोष कुमार यादव, व.उ.नि. रवीन्द्र प्रसाद, उ.नि. महेन्द्र कुमार, दिवाकर तिवारी व अनिल कुमार, थाना कैसरगंज अन्तर्गत प्र.नि. दद्दन सिंह, थाना नानपरा अन्तर्गत नि. मनोज कुमार सिंह, अपराध शाखा के नि. निखिल श्रीवास्तव, थाना बौण्डी अन्तर्गत उ.नि. वीरेन्द्र प्रताप शाही, थाना मुर्तिहा अन्तर्गत उ.नि. शशि कुमार राणा, पैरोकार व आरक्षी ज्ञान सागर, डी.जी.सी. संत प्रताप सिंह, थाना रूपईडीहा अन्तर्गत व.उ.नि. रूदल बहादुर सिंह, तथा गुड वर्क के लिए चौकी प्रभारी राजाबाज़ार नानपारा राकेश कुमार सिंह व थाना रूपईडीहा के उ.नि. अश्वनी कुमार पाण्डेय को भी प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। समारोह के सफल संचालन के लिए डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा उदघोषक आरक्षी प्रशांत पाण्डेय तथा परेड कमाण्डर्स को रू. 2100-2100 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *