शंकरपुर-मटेरा-बहराइच-आज दिनांक 05-02-2023 दिन इतवार को जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अकील खान द्वारा लगाई गई आरा मशीन का उद्घाटन संभ्रांत इलाकाई लोगों की उपस्थिति में हुआ यहां से विभिन्न हिस्सों से लकड़ियों के कटाई हेतु 10 से 15 किलोमीटर दूर लोगों को जाना पड़ता है जिससे उन लोगों के खर्च के साथ-साथ अनेक प्रकार की परेशानी भी होती है ऐसे में वार्ड नंबर 19 के जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अकील द्वारा शंकरपुर चौराहे पर आरा मशीन शुरू किया गया जिससे इलाकाई लोगों को खर्च के साथ परेशानी ना उठानी पड़े इसी मक़सद से आरा मशीन लगाई गई है इस अवसर पर डॉ अनावरूल रहमान ख़ान,मोहम्मद मतीन ख़ान, ख़ान ज़हीन अनवर मौलाना शब्बीर , इसरार दर्जी,अच्छु भाई,रियासत आरिफ़ प्रधान जोकहा सलारपुर,हारून प्रधान,मुन्ना भाई ,फ़रमान बाबर ,असलम प्रधान,क़ादिर प्रधान,सहित सैकडो संभ्रांत लोग उपस्थित रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






