Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, May 11, 2025 12:41:51 PM

वीडियो देखें

मौलाना सिराज मदनी ने 5 कार्यालयों का किया उद्घाटन ,आवारा पशुओं पर लगाम लगाने व साफ सफाई हेतु प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप

मौलाना सिराज मदनी ने 5 कार्यालयों का किया उद्घाटन ,आवारा पशुओं पर लगाम लगाने व साफ सफाई हेतु प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप

बहराइच नगरपालिका परिषद चुनाव को लेकर आज मौलाना सिराज मदनी ने नगर के अनेक मोहल्लों में 5 चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन किया है और 5 लोगों को मोहल्लों का इंचार्ज नियुक्त किया गया है

ज्ञात हो कि मौलाना सिराज मदनी नगरपालिका परिषद बहराइच का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ने की तय्यारी कर रहे हैं और एक टीम गठित की गई है जिसमें 200 से अधिक लोगों को शामिल किया गया है यह टीम पूरे शहर में प्रचार प्रसार कर रही है इसी प्रचार प्रसार को बढ़ाने और “टीम मौलाना सिराज मदनी” को मजबूत करने के लिए आज मोहल्ला सालारगंज निकट शबीना मस्जिद बहराइच में एक कार्यालय की स्थापना की गई है और मोहल्ला सालारगंज का इंचार्ज मास्टर इशरत अली को बनाया गया है इसी तरह मोहल्ला मंसूरगंज में एक कार्यालय की स्थापना की गई है और उसका इंचार्ज इरफान खान को बनाया गया है इसी तरह मोहल्ला बशीरगंज अल्लामा इक़बाल स्कूल के सामने एक कार्यालय की स्थापना की गई है और शाकिर को मोहल्ला बशीरगंज का इंचार्ज नियुक्त किया गया इसी तरह मोहल्ला नाजिरपुरा चिल्ला कबाड़ी के बगल में एक कार्यालय की स्थापना की गई है और मोहल्ला नाजिर पुरा का इंचार्ज वफाउर्रहमान को बनाया गया है

मौलाना सिराज मदनी ने कार्यालयों के उद्घाटन के अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि शिमाल उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध दर्सगाह जामिया अरबिया मसऊदिया नूरूल उलूम बहराइच के दो रोज़ा अजीमुश्शान जलसा ए दसतारबंदी की तय्यारी ज़ोर व शोर पर चल रही हैं और इर जलसा में हिंदुस्तान के मशहूर इदारा दारूल उलूम देवबंद के मौलाना अरशद मदनी जमीअत उलमा के मौलाना महमूद मदनी इसी तरह आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड व दारूल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ के अलावा दर्जनों मदारिस से बड़े बड़े उलमा ए किराम तशरीफ़ ला रहे हैं मदरसा नूरूल उलूम के असातजा तलबा और इसके अलावा ज़िले के लोग जलसे को कामयाब बनाने के लिए अपनी अपनी कोशिश कर रहे हैं लेकिन नगरपालिका प्रशासन बहराइच के कानों पर अभी तक जूं तक नहीं रेंगी है जलसा गाह के चारों ओर आवारा जानवरों का जमावड़ा लगा हुआ है

मौलाना सिराज मदनी ने प्रशासन से मांग की है कि मात्र एक दिन जलसा शुरू होने में बाकी हैं इस लिए शीघ्र अतिशीघ्र आवारा पशुओं पर लगाम लगाया जाए और साफ सफाई का बंदोबस्त किया जाए

इस अवसर पर शाकिर,दाऊद,वफाउर्रहमान, हाफ़िज़ सुफियाना, हाफ़िज़ सगीर अहमद तुफैल अहमद आदि लोग उपस्थित थे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *