बहराइच ।मांस बिक्री होने का वीडिओ शोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वाइरल
खेत में मांस की बिक्री होने से क्षेत्र में बना चर्चा का विषय
आखिर किस जानवर का मास है जो कि खेतों में किया जा रहा है बिक्री
मांस को खेत में बेचने का क्या है उद्देश्य
मुर्गा बकरा मछली सड़क किनारे व छोटे छोटे चौराहो पर लोग बेचते हैं
आखिर मांस को खेत में क्यो बेचा जाता हैं
खेत में मांस बेचने का क्या हैं राहश्य
पुरा ममला कोतवली देहात थाना क्षेत्र के धरसवा चौकी क्षेत्र के जबरीलपुरवा गाव के खेत का बताया जा रहा है
कुछ तथाकथित पत्रकारों द्वारा 90000 की डीलिंग अपराधियों के बीच
कोतवाली देहात पुलिस के ऊपर उठ रहा है बड़ा सवाल
क्योंकि पुलिस अपराधियों के ऊपर लगाम कसने में नाकाम
इसी संबंध में कुछ ऑडियो कुछ कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है जिसमें पुलिस से लेकर पत्रकारों तक पैसे के लेनदेन कर रहे हैं एक व्यक्ति द्वारा ऑडियो में यह भी बताया जा रहा है की किस तरह से नील गायों को फसाया जाता है और उनका शिकार किया जाता है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






