रिपोर्ट : मोहम्मद आरिफ
बहराइच । गुलाम अली पूरा में इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य में खुलेआम घोटाला हो रहा है और कमीशन लेकर चुपचाप बैठेे हैं बैठे है जिम्मेदार
आपको बता दें के यह तस्वीर बहराइच जिला। गुलाम अली पूरा की है जहां पर गिट्टी का पता नहीं रोड की इंटरलॉकिंग बालू ईट से कराई जा रही है और नाली का निर्माण पीली ईट और घटिया मसाले से कराया जा रहा है।
जो आप इस तस्वीर में साफ-साफ देख सकते हैं। इस मामले की जानकारी अजीज सभासद से ली गई तो उन्होंने बताया की अभी रिपेयरिंग हुई है और अभी जहां से आगे बनेगी वहां गिट्टी डाली जाएगी और आज लेबर आए नहीं थे इसलिए काम नहीं लगा था और बताया के रोड पर गिट्टी डाल दे तो राहगीरों को चलने में समस्या होती है ।हम नाली का निर्माण पीली ईट से नहीं करा रहे हैं वह लाल पेटी है। और बताया के अपने क्षेत्र के काम में पीली ईटा कहां लगवा देंगे जबकि दिखता तो पीला है
पर लाल पेटी है और बताया कि अव्वल और लाल पेटी एक ही मेल का होता है इसलिए लाल पेटी लगवा दिया जाता है। अब ऐसे में सवाल उठता है के अजीज सभासद सही है या फिर आप जो आंखों से देख रहे हो यह तस्वीर सही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






