शनिवार को आम आदमी पार्टी की साधारण मीटिंग अकरम सिलावट नेनाराम मेघवाल के अध्यक्षता में श्री विला होटल में आयोजित हुई जिसमें आम आदमी पार्टी ने जिला अध्यक्ष व लोकसभा अध्यक्ष घोषणा के बाद सम्मान समारोह रखा गया था इसमें पाली से पधारे हुए जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सांखला लोकसभा अध्यक्ष दयाल डांगी जी राहुल जी कुमावत दुर्गेश भाई चौधरी सुभाष भाई लोकसभा सचिव माधु सिंह सिरोही जिला अध्यक्ष संजय भाई रावल का सम्मान समारोह का सम्मान समारोह रखा गया था जिसमें मंच संचालन किया मदन दास जी वैष्णव ने देशभक्ति गीत के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और पाली जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सांखला ने भी आम आदमी पार्टी के कार्य को लेकर जनता के बीच में जाने का अहान किया वही लोकसभा अध्यक्ष दयाल डांगी जी ने घर घर जाकर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्यकर्ताओं को समझाया और आम आदमी पार्टी की विचारधारा ऊपर कुछ विचार डाला आम आदमी पार्टी पूरे 200 विधानसभा चुनाव लेने जा रही है कुछ नियुक्तियां हुई है उनके बाद आम आदमी पार्टी फील्ड में उतरेगी और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी इसमें कार्यकर्ता उपस्थित रहे अकरम सिलावट मदन दास वैष्णव राजू सांवरिया गणेश मीणा नैना राम मेघवाल खेताराम लोहार हरीश दमामी परवीन जाखोड़ा रुस्तम खान दिनेश कुमावत मेघाराम तीरगर रज्जाक भाई राजू सांवरिया मंगल सिंह जी राजपुरोहित बस्तीमल रूपा राम किशोर भावेश लक्ष्मण आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






