Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, February 13, 2025 11:15:40 PM

वीडियो देखें

नगर विकास विभाग की 2042 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण एवं शिलान्यास जनपद के निकायों को भी मिली सौगात

नगर विकास विभाग की 2042 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण एवं शिलान्यास  जनपद के निकायों को भी मिली सौगात

बहराइच 06 अप्रैल। मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा नगर विकास विभाग की नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम से सम्बन्धित रू. 8754 करोड़ की लागत से 2042 परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 50 लाभार्थियों को आवासों की चाभी का वितरण किया गया। इस अवसर पर एडीएम मनोज, डिप्टी कलेक्टर/पीओ डूडा डॉ. पूजा यादव, ईओ नगर पालिका परिषद बाल मुकुन्द मिश्र व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे।

वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत नगर पेयजल पुनर्गठन योजना के तहत रू. 7197.33 लाख लागत की 04 अदद ओवर हेड टैंक, 09 अदद नवीन नलकूप, वितरण प्रणाली हेतु 239 कि.मी. लम्बाई की पाईप लाइन तथा 05 अदद नलकूपों के रिबोर कार्य, डे-एन.यू.एल.एम. अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत रू. 212.42 लाख की लागत से निर्मित 75 व्यक्ति क्षमता के शेल्टर होम तथा नगर पंचायत जरवल अन्तर्गत आसरा योजना के तहत रू. 294.26 लाख की लागत से निर्मित 48 आवासों का लोकार्पण किया।

इसके अलावा पयागपुर अन्तर्गत नगर पंचायत पाईप पेयजल योजना के तहत रू. 1828.46 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 1000 कि.ली. क्षमता ऊंचाई 22 मी. व 700 कि.ली. क्षमता ऊंचाई 18 मी. के 02 अदद उच्च जलाशय, 03 अदद नलकूप, 4178 अदद गृह संयोजन, वितरण प्रणाली हेतु 43.384 कि.मी. लम्बाई की पाइप लाइन, आटोमेशन से सम्बन्धित कार्यों, जरवल नगर पंचायत, पुर्नगठन पेयजल योजना अन्तर्गत रू. 2252.65 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 1000 कि.ली. व 800 कि.ली. क्षमता ऊंचाई 18 मी. के 02 अदद उच्च जलाशय, उच्च जलाशय के सुदृढ़ीकरण, 05 अदद नलकूप, 5051 अदद गृह संयोजन, वितरण प्रणाली हेतु 38.165 कि.मी. लम्बाई की पाइप लाइन, मास्टर कन्ट्रोल रूम व आटोमेशन से सम्बन्धित कार्यों, रिसिया नगर पंचायत, पुर्नगठन पेयजल योजना अन्तर्गत रू. 1732.01 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 1000 कि.ली. क्षमता ऊंचाई 20 मी. का एक उच्च जलाशय, 03 अदद नलकूप, 4277 अदद गृह संयोजन, वितरण प्रणाली हेतु 238.338 कि.मी. लम्बाई की पाइप लाइन व आटोमेशन से सम्बन्धित कार्यों का मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा शिलान्यास किया गया।

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत नगर पंचायत रूपईडीहा अन्तर्गत रू. 325.00 लाख की लागत से रूपईडीहा में कल्याण मण्डल, रू. 179.75 लाख की लागत से नव सृजित नगर पंचायत रूपईडीहा में कार्यालय भवन का निर्माण, सीवरेज एवं जल निकासी योजना के तहत नगर पंचायत रिसिया में रू. 171.41 लाख की लागत से इण्टरलाकिंग कार्य तथा नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत रू. 76.99 लाख की लागत से निर्मित होने वाले इण्टरलाकिंग व नाली निर्माण कार्य का मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा शिलान्यास किया गया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *