फखरपुर(बहराइच)वि0ख0अंतर्गत ग्राम सभा नंदवल, जो कि लगभग पाँच हजार आबादी वाला गाँव है।कम पावर का ट्रांसफार्मर होने के कारण आये दिन जल जाता है।इसके बाद शुरू होता है धन उगाही।उपभोक्ताओं से मांगा जाता है सुविधा शुल्क। सुविधा शुल्क न देने पर आना कानी किया जाता है।इस बार सुविधा शुल्क उपभोक्ताओं द्वारा इनकार करने पर आज पूरे पांच दिन होने को है, कोई नहीं सुनता है।फोन से अधिशासी अभियंता फखरपुर से सम्पर्क करने का बहुत बार प्रयास किया गया।लेकिन फोन हमेशा व्यस्त मिला। लोगों द्वारा 1912 पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है।अब देखना है डबल इंजन की सरकार को बदनाम कर के कब तक सप्लाई चालू होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






