Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, February 8, 2025 2:41:32 AM

वीडियो देखें

यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ में अतीक के बेटे असद व शूटर गुलाम हुए ढेर , 50 लाख के थे दोनों इनामी

यूपी एसटीएफ की  मुठभेड़ में अतीक के बेटे असद व शूटर गुलाम हुए ढेर , 50 लाख के थे दोनों इनामी

 

लखनऊ। माफिया डॉन अतीक अहमद को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को बड़ा झटका दिया. उसने झांसी में उसके तीसरे नंबर के बेटे असद और उमेश पाल हत्याकांड के शूटर गुलाम को मार गिराया गया. 24 फरवरी को अतीक के इशारे पर ही उमेश पाल को प्रयागराज में दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया था. हमले में उमेश पाल और उसके दोनों गनर मारे गए थे. अतीक पर इस तरह के संगीन जुर्म का ये इल्जाम पहला नहीं है, इससे पहले भी कई मामलों में उसके नाम का जिक्र आता रहा है. उस पर 44 साल में 100 से ज्यादा केस दर्ज हैं लेकिन उमेश पाल किडनैपिंग केस में उसे पहली बार सजा सुनाई गई. उसे कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. अतीक के अलावा उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन पर 3, बेटे अली पर 4, बेटे उमर पर एक केस दर्ज हैं. अतीक के तीसरे बेटे असद पर हाल में ही केस दर्ज किया गया था. आइए, जानते हैं माफिया अतीक अहमद और उसके पूरे परिवार की क्राइम कुंडली.

अतीक अहमद: साल 1979 की बात है. उस वक्त इलाहाबाद के चाकिया मोहल्ले में फिरोज अहमद का परिवार रहता था, जो तांगा चलाकर परिवार का गुजर-बसर करते थे. फिरोज का बेटा अतीक हाईस्कूल में फेल हो गया था. इसके बाद पढ़ाई लिखाई से उसका मन हट गया. उसे अमीर बनने का चस्का लग गया. इसलिए वो गलत काम धंधे में पड़ गया और रंगदारी वसूलने लगा. महज 17 साल की उम्र में उसके सिर हत्या का आरोप लग चुका था. उस समय पुराने शहर में चांद बाबा का दौर था. पुलिस और नेता दोनों चांद बाबा के खौफ को खत्म करना चाहते थे. लिहाजा, अतीक अहमद को पुलिस और नेताओं का साथ मिला, लेकिन आगे चलकर अतीक अहमद, चांद बाबा से ज्यादा खतरनाक साबित हुआ.

नोएडा, दिल्ली, अजमेर… कहां-कहां छिपे थे असद और गुलाम, फिर कैसे पहुंचे झांसी? Inside Story

जमीन पर ढेर असद, हाथ में तमंचा, बगल में बाइक और बैग, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

अतीक अहमद के बेटे असद का झांसी में एनकाउंटर, उमेश पाल मर्डर केस में अब तक 4 शूटर ढेर 

अतीक अहमद जून 1995 में लखनऊ में हुए गेस्ट हाउस कांड के मुख्य आरोपियों में से एक था, जिन्होंने मायावती पर हमला किया था. मायावती ने गेस्ट हाउस कांड के कई आरोपियों को माफ कर दिया था, लेकिन अतीक अहमद को नहीं बख्शा. मायावती शासन काल में अतीक अहमद पर कानूनी शिकंजा कसने के साथ-साथ उसकी संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने से लेकर कई बड़ी कार्रवाई हुई थी. अतीक सलाखों के पीछे ही रहा. मायावती ने प्रयागराज में उसकी राजनीतिक पकड़ को कमजोर ही नहीं बल्कि पूरी तरह से खत्म कर दिया गया था. अतीक पर 3 बार गैंगस्टर एक्ट भी लग चुका है. उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप में 100 से केस दर्ज हैं. हाल ही में प्रयागराज कोर्ट ने उसे उमेश पाल अपहरण केस में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

अशरफ अहमद: अशरफ अतीक का छोटा भाई है. वह बरेली जेल में बंद है. उसे उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है. उस पर पहला केस साल 1992 में दर्ज हुआ था. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक अशरफ पर 52 केस दर्ज हैं. अशरफ पर हत्या, हत्या की साजिश रचने और रंगदारी मांगने के मामलों में केस दर्ज हैं. यूपी विधानसभा के सदस्य रह चुका है. पिछले दिनों जब अशरफ को प्रयागराज जेल लाया गया था, तब उसने कहा था कि यूपी सरकार मेरा एनकाउंटर करवाना चाहती है मुझे दो हफ्ते में निपटा दिया जाएगा.
मोहम्मद उमर: यह अतीक का सबसे बड़ा बेटा है. अतीक के जेल जाने के बाद उमर ही कारोबार संभाल रहा था. इस पर दो केस दर्ज हैं. उमर पर कारोबारी मोहित जायसवाल के अपहरण का केस दर्ज है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था लेकिन दो लाख रुपये की ईनाम की घोषणा के बाद उसने अगस्त 2022 में सरेंडर किया था. इस मामले में उस पर आरोप भी तय हो चुके हैं. फिलहाल उसे सीबीआई ने गिरफ्त कर रखा है.

मोहम्मद अली: यह अतीक का दूसरे नंबर का बेटा है. यह 50 हजार का ईनामी है. इस पर छह केस दर्ज हैं. जुलाई 2022 में इसने सरेंडर कर दिया था, जिसके बाद से वह जेल में है. उस पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी देने का आरोप लगा था.

असद अहमद: यह अतीक का तीसरे नंबर का बेटा था. इसके ही एसटीएफ ने झांसी में मार गिराया है. यह उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी था. वह 24 फरवरी से फरार चल रहा था. 

शाइस्ता परवीन: यह अतीक अहमद की पत्नी है. 1996 में इसकी अतीक से शादी हुई थी. इसे पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया है. इस उमेश पाल की हत्या करने वाले शूटर्स से मुलाकात की थी. इस पर भी चार केस दर्ज है. यूपी पुलिस ने इस पर भी इनाम घोषित कर दिया है.

आयशा जैनब: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने अतीक की बहन आयशा नूरी, दो भांजी, अशरफ की पत्नी जैनब को आरोपी बनाया है. आयशा और उनकी बेटी उनाजिला पर आरोपी असद और गुड्डू मुस्लिम को आयशा ने पनाह दी थी. आयशा ने उनकी आर्थिक मदद की. आयशा का पति अखलाक गिरफ्तार हो चुका है. वहीं जैनब पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने और तथ्य छुपाने का आरोप है.

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *