रिपोर्ट : मोहम्मद आरिफ
बहराइच । AIMIM की प्रत्याशी जूही रज़ा सिद्दीकी ने वार्ड नंबर 32 नौरैया मानपुरवा घोसियाना पलरीबाग व इमामगंज में जनसंपर्क करते हुए कि वार्ड के सभी सम्मानित नागरिकों से अपील करते हुए पतंग पर मोहर लगाकर जूही रज़ा सिद्दीकी को विजय बनाएं और नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष बनाएं।
ये वादा है कुछ करके दिखाएंगे गर खिदमत का मौका मिला तो बहराइच शहर को सवार के दिखाएंगे।
AIMIM नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी जूही रज़ा सिद्दीकी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






