Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, February 9, 2025 7:11:02 AM

वीडियो देखें

तीखा लग सकता है काली मिर्च चिकन का स्वाद, निर्वाचन खर्च में जुड़ेंगे 525 रूपये

तीखा लग सकता है काली मिर्च चिकन का स्वाद, निर्वाचन खर्च में जुड़ेंगे 525 रूपये
_____________ से स्वतंत्र पत्रकार _____________ की रिपोर्ट

 

बहराइच 20 अप्रैल। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में खर्च के लिए विभिन्न वस्तुओं की किराये की दरों का निर्धारण कर दिया गया है। चुनावी खर्च पर हुए व्यय का आगणन करने के लिए जिला स्तर पर तैयार की गयी दर सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री को प्रेषित भी कर दी गयी है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयार सूची का विवरण देते हुए बताया कि होटल पंचवटी में विभिन्न कैटेगरी के रूम्स के लिए किराया प्रतिदिन रू. 1890=00 से 2730=00 तक, होटल बुद्धा रिसार्ट में रू. 2310=00 से 2624=00 तक, होटल योर्स में रू. 1040=00 से 2310=00 तक, होटल श्रावस्ती में रू. 683=00 से 1040=00 तक तथा लेज़र रिसार्ट सुपर डीलक्स डबल बेड से ट्रिपल बेड तक रू. 3675=00 से 4620=00 तक एवं जीएसटी तथा टैक्स अलग से, झाल (झांझ), मजीरा, ढोलक आदि मय वादक मण्डली किराया रू. 1155/प्रति दिन, फूल माला छोटा रू. 21/माला, फूल माला मीडियम रू. 84/कि.ग्रा., फूज माला बड़ा रू 158/कि.ग्रा., 05 किलो का फुलों का हार रू. 630/कि.ग्रा., बुके बास्केट रू. 315/अदद, बुके हैण्ड रू. 210/अदद, बुके मीडियम रू.158/अदद, माला सफेद फूलों का बड़ा रू. 315/कि.ग्रा., गुलाब स्टिक रू. 21/अदद, गेंदा के फूलों की लड़ी रू. 105/कि.ग्रा., गुलाब का फूल रू. 525/कि.ग्रा., सेब रू. 116/कि.ग्रा., संतरा रू. 53/कि.ग्रा., अंगूर रू. 84/कि.ग्रा., केला रू. 42/दर्जन, ड्राई फ्रूट में काजू रू. 945/कि.ग्रा., बादाम रू. 840/कि.ग्रा., पिस्ता रू. 840/कि.ग्रा., आइसक्रीम रू. 263/ब्रिक्स, कोल्ड ड्रिंक की 02 ली. बोतल रू. 95/बोतल, काजू बर्फी रू. 945/कि.ग्रा., खोया रू. 315/कि.ग्रा., मट्ठा 200 एम.एल. रू. 13/अदद, पानी बोतल ठंडी रू. 21/अदद, चिकन रोस्टेड रू. 168/हाफ प्लेट व रू. 336/फुल प्लेट, चिकन मसाला रू. 210/हाफ प्लेट व रू. 420/फुल प्लेट, चिकन काली मिर्च रू. 263/हाफ प्लेट तथा फुल प्लेट के लिए रू. 525=00 दर निर्धारित है।

वीडियोग्राफी कैमरा आपरेटर सहित रू. 2100/प्रति दिन, फोटोग्राफी कैमरा आपरेटर सहित रू. 2100/प्रति दिन, ड्रोन कैमरा आपरेटर सहित रू. 10500/प्रति दिन, एल.ई.डी. 6×8 फिट रू. 10500/प्रति दिन, एल.ई.डी. 8×10 फिट अथवा 10×12 फिट रू. 15750/प्रति दिन, कैमरा क्रेन सहित रू. 12600/प्रति दिन, साइकिल रिक्शा मय लेबर रू. 630/प्रति दिन, बैट्रर रिक्शा मय लेबर रू. 1050/प्रति दिन, बोलेरो ए.सी. रू. 1643/प्रति दिन व नान एसी का रू. 971/प्रति दिन, गेट निर्माण रू. 1155/प्रति गेट, मज़दूरी नान टेक्निकल रू. 368/प्रति दिन, तोरण का निर्माण रू. 263/प्रति दिन, टै्रक्टर ट्राली का किराया डीज़ल सहित रू. 1050/प्रति दिन, जर्मन हैंगर टेन्ट सीलिंग रू. 26/फुट प्रति दिन, फोल्डिंग स्टेज (आयरन) आवरण रू. 32/फुट प्रति दिन, डक्टिंग एसी रू. 3150/प्रति दिन, लाइन एरे स्पीकर 4 लाइन रू. 8400/प्रति दिन, 06 लाइन रू. 10500/प्रति दिन, 8 लाइन रू. 12600/प्रति दिन, टावर एसी रू. 3150/अदद प्रति दिन, गायक कलाकार रू. 1050/प्रति कलाकार प्रति दिन, कट आउट कपड़े/प्लास्टिक रू. 2520/प्रति दिन, वीडियो कैसेट रू. 3150/प्रति दिन, आडियो कैसेट रू. 158/प्रति दिन, वाल राइटिन्ग व पेन्टिंग रू. 13/प्रति वर्ग फिट, पोस्टर लकड़ी के फ्रेम में रू. 6/प्रति वर्ग फिट, सामान्य कैलेन्डर रू. 5/नग, पेन ड्राइव रू. 525/नग, गैस गुब्बारा बड़ा स्काई रू. 263/नग तथा पोलिंग स्टेशन के बाहर स्थापित प्रत्याशी बूथ (कियोस्क) से कुर्सी एक मेज़ प्रकल्पित दैनिक भत्ता तथा जलपान सहित रू. 1575/प्रति दिन दर निर्धारित है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *