बहराइच 29 अप्रैल। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 13 मई 2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के स्थान पर 21 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन का निर्णय मा. कार्यपालक अध्यक्ष, उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा लिया गया है। इस परिपेक्ष्य में जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई 2023 के स्थान पर 21 मई 2023 (दिन रविवार) को आयोजित किया जायेगा। सचिव, श्री मिश्रा ने सभी वादकारियों, अधिवक्ताओं से अपील की है कि आगामी 21 मई 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारित कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






