बहराइच से बेखौफ खबर के लिए मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट
बहराइच । विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत सैयद सालार मसूद गाज़ी के दरगाह पद पर लगने वाला वार्षिक जेठ मेला के 11 मई से होगा शुरू जिसके लिया प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है प्रबंध। मेले में दूर दराज से आते हैं जायरीन मेले में लगने वाले झूलें सर्कस आदि मेला मैदान पर पहुंच कर लगा रहें हैं अपना सेट हाल ही में दरगाह इलाके में कई दुकानों में लगी थी आग देखते है इसके रोकथाम के लिए किया होता है इंतेजाम।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






