बहराइच से बेखौफ खबर के लिए मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश लखनऊ से राष्ट्रीय राजमार्ग से अपने गृह जनपद बहराइच में नव निर्वाचित एम एल सी पदम् सेन चौधरी का बहराइच जनपद में प्रवेश करते ही
बहराइच जनपद के सीमा पर घाघरा घाट पर लोगों ने फूल माला पहनाकर
रास्ते में पडने वाले कैसरगंज फखरपुर मरौचा में एम एल सी का भव्य स्वागत किया गया
बहराइच में एम एल सी पदम सेन के पहुचते ही
जिला भाजपा अध्यक्ष श्याम करन टेकरीवाल के नेतृत्व में
बहराइच नगर भाजपा अध्यक्ष विपिन यज्ञसैनी
नगर भाजपा महामंत्री के0 के 0 मिश्रा
राहुल राय
जितेन्द्र सिंह
सुनील श्रीवास्तव
भाजपा नगर मिडिया प्रभारी नीलेश जैन
उत्तम गुप्ता
और भाजपा के अन्य तमाम कार्यकर्ताओं ने मिलकर
नव निर्वाचित बहराइच से चुने गए
एम एल सी पुर्व सांसद पदम् सेन चौधरी का
गृह जनपद में नगर में प्रथम बार आगमन पर
बहराइच के भाजपा व स्थानीय लोगों
के द्वारा फूल माला पहनाकर ढोल गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






