बहराइच दिनाक 10 जून 2023 को ऑल इंडिया मुस्लिम घोसी एसोसिएशन की जनपद बहराइच में बहुत ही धूम धाम से मनाया गया सम्मान समारोह और सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को माल्यार्पण कर एक दूसरों को मिठाई भी खिलाई। इस अवसर पर ऑल इंडिया मुस्लिम घोसी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद वसीक घोसी एडवोकेट (M.L.A प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी कानपुर नगर) के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समाज में फैली अशिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने व समाज में फैली भ्रष्टाचारी व्यवस्था को खत्म करने के लिए व समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमारी यह ऑल इंडिया मुस्लिम घोसी एसोसिएशन के कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी से इस मुहिम पर खरे उतरेंगे। ऑल इंडिया मुस्लिम घोसी एसोसिएशन के सम्मान समारोह में लखनऊ निवासी नाजिम घोसी उर्फ पप्पू को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया और साथ ही साथ बहराइच में ग्राम छावनी सरकार बारा पत्थर के निवासी मुकीम घोसी को जनपद बहराइच का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया मुकीम घोसी ने अपने भाषण में राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान करते हुए ये भी कहा की की में तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं की मुझे आज इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी और इस सम्मान समारोह में उपस्थित रहे घोसी समाज के कार्यकर्ता अशरफ पूर्व प्रत्याशी विधानसभा रायबरेली बीएसपी पार्टी, मामून बक्श घोसी गोरखपुर, जुनैद बक्श घोसी गोरखपुर, साहिल घोसी गोंडा वहीं बहराइच से सदस्य जिला पंचायत रंजीतपुर बब्बू घोसी, पूर्व प्रधान रंजीतपुर मोहम्मद शमीम घोसी, फैय्याज घोसी, शहबाज घोसी, इश्तियाक अली घोसी, एजाज घोसी, अकील अहमद घोसी, मुस्ताक घोसी, इमामुल हक घोसी के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश से सम्मानित घोसी समाज के लोग भी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






