तदफीन (मिट्टी ) बाद नमाज़ मगरिब कब्रिस्तान ईदगाह सलारगंज।
बहराइच।
जिले के बहुत ही मशहूर आलिम मरहूम मोलवी कलीम उल्ला नूरी के बेटे और मदरसा हुसैनिया मुगलहा शाख नूर उल उलूम के मोहतमिम हाफ़िज उबैद उल्ला का इन्तिकाल हो गया है।
हाफ़िज़ उबैद उल्ला मदरसा की जिम्मेदारियों के साथ ही तब्लीगी जमात से भी जुड़े थे और वह जमात के कामों में हमेशा पेश पेश रहते थे
वह मदरसा नूर उल उलूम के कारगुजार मोहतमिम हाफ़िज़ सईद अख्तर नूरी के बड़े वालिद थे।
मरहूम हाफ़िज उबैद उल्ला की नमाज़ जनाजा सोमवार बाद नमाज़ मगरिब शाम लगभग 07 बजे जामा मस्ज़िद क़ाज़ीपुरा में होगी और तदफीन (मिट्टी ) 7:15 बजे ईदगाह कब्रिस्तान सालारगंज में होगी।
आप सभी से गुजारिश है कि मरहूम के हक में अल्लाह पाक की बारगाह में मगफिरत की दुआ करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






