बहराइच थाना मोतीपुर के अन्तर्गत कतर्निया वन्य जीव में ककरहा क्षेत्र में ग्राम कल्लू पुरवा ग्राम पंचायत उर्रा की रहने वाली विनीता यादव उम्र लगभग 35 साल पत्नी वीरवर यादव जो कि आज सुबह जंगल किनारे कुछ किसी काम से गयी थी की आज सुबह लगभग 7:00 बजे बाघ ने हमला करके महिला को बुरी तरह से दांतों से दबाकर कर मार डाला ,जिस पर गाँव वालो ने शोर मचाते रहे और परिजन को सुचित किया जिस पर पुलिस को सूचना दी गई, मौकाए घटना स्थल पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुँच कर छत विक्षत अवस्था में लाश को बरामद कर लिया गया है हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि विनीता पर बाघ ने हमला किया है या तेंदुए ने डी एफ ओ आकाश दीप बघावन ने बताया कि इसकी जाँच के बाद ही पता चल पायेगा, लाश को पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






