बहराइच 26 जून थाना कोतवाली नगर के अन्तर्गत रोडवेज़ के नजदीक मोहल्ला नाजिर पुरा निकट पीरू होटल के पास के किराये के मकान में मऊ जनपद के रहने वाले सचिन कुमार पुत्र देवमणी उम्र लगभग 22 साल जो बहराइच के रोडवेज बस के परिचालक पद पर कार्यरत थे, जब मृतक के माता पिता अपने बेटे से मिलने के लिए* *बहराइच पहुंचे तो उनको घर का पता मालूम नहीं होने के कारण रोडवेज बस स्टैंड पर पहुँच कर किसी तरह घर का पता चला जब माता पिता मृतक के घर पर जहाँ वह किराये के मकान में रहता था, देखा तो उनका बेटा फांसी पर लटका हुआ था, मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटे को रिसिया थाना में पंजीकृत किसी लड़की के मामले में आज उसको सरेंडर करना था, जिस पर माता पिता भी इसी कारण से अपने बेटे के पास आये थे,मृतक के पिता ने बताया कि रिसिया थाना में आज पेश होकर धारा 164 का बयान दर्ज होना था, शायद समाज या पुलिस का इसी डर की वजह से मृतक सचिन कुमार ने फांसी लगा ली होगी,माँ का हाल रो रो कर बुरा हाल है,पुलिस मौका वारदात पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर बहराइच के मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






